राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने किया अस्पताल निरीक्षण

राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने किया अस्पताल निरीक्षण



 


गाजियाबाद। शहर विधायक एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने एमएमजी एवं महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। शनिवार को कैला भट्टा निवासी शौकत कुरेशी की माता जी की अचानक तबीयत खराब होने के कारण एमएमजी अस्पताल में लाया गया जहां उन्हें ऑक्सीजन की कमी व तबीयत अधिक खराब होने के कारण मेरठ रेफर करना पड़ा। इस घटना को लेकर शौकत कुरेशी ने अतुल गर्ग से फोन पर वार्ता की। आज शनिवार को अतुल गर्ग ने अस्पताल का निरीक्षण कर जानकारी ली। इस अवसर पर अतुल गर्ग ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों पर निरीक्षण कर देखा जा रहा है कि अस्पतालों में कोविड-19 के साथ साथ अतिरिक्त सेवाओं का भी सुचारू रूप से इलाज हो रहा है या नहीं।   


    अतुल गर्ग ने जांच के बाद संतुष्टि प्रकट करते हुए बताया कि लखनऊ से कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए 10 आधुनिक वेंटिलेटर भेजे गए हैं जिनमें से 8 वेंटीलेटर जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है वहां भेजे गए हैं। जिनमें से पांच वेंटिलेटर पर कोरोना पॉजिटिव का इलाज चल रहा है तथा तीन वेंटिलेटर अभी अतिरिक्त रखे हुए हैं वही आपातकाल स्थिति में अचानक आये मरीजों की सुविधा के लिए दो वेंटीलेटर एमएमजी अस्पताल में लगाए गए हैं जिससे अचानक आए मरीज का अच्छे से इलाज हो सके। अतुल गर्ग ने बताया एमएमजी अस्पताल में जल्दी ही आईसीयू वार्ड को भी सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अतुल गर्ग ने वार्ड में भर्ती सभी मरीजों से मुलाकात करी तथा उनके हालचाल जाने जहां मरीजों ने मंत्री जी को अपने हो रहे इलाज को लेकर संतोष व्यक्त किया। मंत्री जी ने निरीक्षण के दौरान अस्पतालों के शौचालयों की सफाई व पानी की व्यवस्था को भी ध्यान से देखा और बताया कि केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार हर स्थिति के लिए तैयार है। उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के अतिरिक्त आवश्यक इलाज भी सुचारू रूप से चल रहे है। 


    इस अवसर पर सीएमओ एन के अग्रवाल, सीएमएस भार्गव, दीपा त्यागी, मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल, अजय राजपूत, मीडिया प्रभारी नीरज गोयल भी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित