सीज वाहनों के मामले निस्तारित किए जाएं - विजय गौड़ 



सीज वाहनों के मामले निस्तारित किए जाएं - विजय गौड़ 

 


 

मुरादनगर कोविड-19 लॉक डाउन के दौरान पुलिस द्वारा सीज किए गए वाहनों के रिलीज आदि के मामले निस्तारित किए जाने की मांग बार एसोसिएशन द्वारा न्यायालय से की गई है। इस बारे में गाजियाबाद जिला बार एसोसिएशन के सचिव विजय गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन के दौरान नियमों की जानकारी न होने के कारण विभिन्न वाहनों द्वारा निर्देशित उल्लंघन में सीज किए गए वाहनों को रिलीज तथा वांछित व आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र न्यायालय में दिए गए हैं।

पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी कोविड-19 के अंतर्गत लागू लॉक डाउन की अवधि में काफी संख्या में जनपद के विभिन्न थानों में सीज किए गए वाहन खड़े हुए हैं जिससे मालिकों को आर्थिक हानी के साथ ही अन्य सुविधाएं भी हो रही हैं, उन्हें शीघ्र ही निस्तारित किया जाए तथा जिन मामलों में 7 वर्ष से कम की सजा का प्रावधान हो ऐसे मामलों में इस दौरान पुलिस पुलिस उसके परिजनों को अकारण परेशान ना करें। इसलिए ऐसे मामलों में भी सुनवाई किया जाना आवश्यक है। गौड़ ने बताया कि लोगों की लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान हो ऐसा हम प्रयास कर रहे हैं।



Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित