शहर से बाहर भी समिति द्वारा पहुंचाई जा रही मदद - युवा जल संरक्षण समिति

शहर से बाहर भी समिति द्वारा पहुंचाई जा रही मदद - युवा जल संरक्षण समिति

 


 

मुरादनगर। समिति न केवल मुरादनगर शहर में ही जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया करा रही है अपितु शहर के बाहर भी जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने की हर संभव प्रयास कर रही है। बीते सप्ताह जिस प्रकार समिति ने दिल्ली मेरठ रोड पर फंसे मजदूरों तक लगातार राशन पहुंचाया था उसी प्रकार जब समिति को सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला के नोएडा (खोड़ा) निवासी एक परिवार को राशन की आवश्यकता है और किसी के भी द्वारा उस तक मदद नहीं पहुंचाई जा रही है तब समिति ने उसकी जिम्मेदारी ली। समिति के नगर उपाध्यक्ष मोहित शर्मा ने बिना देर किए उनसे बात की तथा अपने एक परिचित के जरिए तुरंत उनको राशन मुहैया कराया साथ ही उनको अपना फोन नंबर भी उपलब्ध कराया और उन्हें समिति द्वारा हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया।

ऐसे ही नंद ग्राम गाजियाबाद निवासी एक जरूरतमंद परिवार को भी राशन मुहैया कराया गया। आज भी समिति की तरफ से उखलार्सी, असालत नगर, नंदग्राम और ब्रिज विहार में लगभग 10 जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया कराया गया। राशन वितरण का दायित्व दीपक गुप्ता, अभिषेक अरोड़ा, निशांत भारद्वाज, प्रशांत खटीक और अजीत सिंह नोएडा आदि ने संभाला।

साथ ही बीते शुक्रवार रात 8:00 बजे समिति के नगर अध्यक्ष विश्वोम त्यागी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी और मुरादनगर कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे। विश्वोम त्यागी ने मुरादनगर समिति के समस्त कार्यकर्ताओं को उनका कार्यभार सौंपा, साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की के कैसे हम जल संरक्षण के लक्ष्य को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

मीटिंग के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कुछ सुझावों के साथ साथ मुरादनगर कार्यकारिणी में नियुक्त सभी सदस्यों को बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित