शराब के ठेके खोलने का सरकार का निर्णय पूर्णता गलत हो - प्रशांत गुप्ता

शराब के ठेके खोलने का सरकार का निर्णय पूर्णता गलत हो - प्रशांत गुप्ता

 


प्रशांत गुप्ता नगर अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी मुरादनगर

 

मुरादनगर। प्रशांत गुप्ता नगर अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी मुरादनगर ने सरकार द्वारा शराब के ठेकों को खोले जाने को पूर्णता गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह शराब के ठेके खोले जाएंगे तो सबसे पहले तो महामारी फैलने का डर है उसके बाद जो गरीब तबका है जो शराब का पहले ही आदी था वह इधर उधर से पैसे करके शराब जरूर लाएगा और अपने और अपने घर वालों को शराब पीकर परेशान भी करेगा।

उन्होंने कहा कि 4 मई और 5 मई के दौरान करीब 4000 करोना के पेशेंट पाए गए हैं जो एक काफी बड़ी उछाल है। मरीजों की संख्या में इसका कारण बाजारों का खुलना और शराब के ठेकों पर लंबी लाइन भी हो सकता है जो मेहनत पिछले डेढ़ महीने में सरकार ने और आम जनता ने की है, यह शराब की दुकानें खुल कर उस पर पूरी तरह से पानी फिर जाएगा और आने वाले समय में अगर इसी तरह से दुकानें और बाजार खुला रहा तो वह दिन दूर नहीं कि जब हिंदुस्तान अमेरिका की तरह एक भयंकर स्थिति में आ जाएगा। अतः सरकार से मेरी गुजारिश है कि शराब के ठेके तुरंत बंद किए जाएं।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित