शराब के ठेको पर भारी भीड़ पुलिस ने संभाली कमान

शराब के ठेको पर भारी भीड़ पुलिस ने संभाली कमान

 


 

मुरादनगर। लॉक डाउन के बाद खुली शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ आई 5 मई को खुले शराब के ठेकों के बाहर लंबी लाइनें लग गई। एक-एक व्यक्ति कोशिश कर रहा था कि जितनी ज्यादा शराब मिल सके खरीद लें। ठेकों के बहार लगी लाइन का आलम यह रहा कि कई कई पुलिसकर्मियों को शराब लेने वालों को काबू करने के लिए ठेकों पर तैनात करना पड़ा। बस स्टैंड, पाइपलाइन रोड़, जलालपुर रोड़ के सामने ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ ठेके खुले। 

 


 

ठेके खुलने की खबर लगते ही मदिरा प्रेमी सुबह से ही लाइनों में लग गए। लंबी-लंबी लाइनें और लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का पालन न करने के कारण कई स्थानों के ठेके पुलिस को बंद कराने पड़े और जो खुले हुए थे वहां लंबी-लंबी लाइनें लगी मिली। लोगों को यह आशंका है कि लॉक डाउन और बढ़ेगा और शराब के ठेके दोबारा बंद होंगे। इसी को लेकर लोगों में ज्यादा से ज्यादा शराब खरीदने की कोशिश रही पुलिसकर्मियों को भी ठेकों पर लगी लंबी लाइनों को व्यवस्थित करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन फिर भी शराब खरीदने वाले पीछे नहीं हटे बस स्टैंड पर थोड़ी देर के लिए ठेका खोलने की तैयारी हो रही थी। उसी दौरान भारी भीड़ जमा हो गई वहीं पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी पूरे दिन ठेकों पर निगरानी करा स्थिति का अवलोकन कर रहे हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यही लोगों ने धैर्य से काम नहीं किया तो दी हुई छूट वापस ली जा सकती है।

 

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित