सोमवार को नहीं बुधवार को खोल सकेंगे व्यापारी दुकानें

सोमवार को नहीं बुधवार को खोल सकेंगे व्यापारी दुकानें


मुरादनगर। डीएम के आदेशों बावजूद भी व्यापारी सोमवार को दुकानें नहीं खोल सकेंगे। सोमवार को दुकानों को सैनिटाइज व साफ - सफाई कर बुधवार को दुकानें खोल सकेंगे। जरूरत के सामान की दुकान खुली रहेंगी। थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि शासन के आदेशानुसार व्यापारी नगर में दुकानें तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ही खोल सकेंगे। लेकिन दुकान खोलने से पहले सोमवार को दुकानों को सैनिटाइज व साफ- सफाई कर सकते है।


दुकानों के बाहर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए गोले बनाने होंगे ताकि लोगों की भीड़ दुकान में नहीं लग सके। नगरपालिका से बाजार में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जायेगा। बुधवार को व्यापारी दुकान खोल सकेंगे। शासन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है कि दुकान में पांच से ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं होगी। दुकानों के सामने बाहर शारीरिक दूरी के नियम के गोले बनवाने होंगे तथा सैनिटाइज कर दुकानों की साफ सफाई करनी होगी। सोमवार बुधवार व शुक्रवार को दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही व्यापारी दुकान खोल सकेंगे। दुकानदार को चहेरे पर मास्क, हाथों में ग्लब्स व हैंड सैनिटाइजर रखना होगा। बिना मास्क पहने ग्राहक को दुकानदार सामान नहीं बेच सकेंगे। नियमों का पालन ना करने पर दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी निहारीका चौहान का कहना है कि जल्द ही बाजार की गलियों व रास्तों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर सैनिटाइज किया जायेगा।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित