उपभोक्ताओं की सेवा के लिए भारत गैस तत्पर - विनोद जिंदल

उपभोक्ताओं की सेवा के लिए भारत गैस तत्पर - विनोद जिंदल



मुरादनगर। लोगों को गैस के लिए परेशान ना होना पड़े इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। उसी के तहत व्हाट्सएप एलपीजी बुकिंग नंबर 180022 4344 जारी किया है। यह बातें भारत गैस के डिस्ट्रीब्यूटर मैसर्स जिंदल गैस एजेंसी के संचालक विनोद जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएल के 7.10 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं।


भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड बीपीसीएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है। इसके तहत अब बीपीसीएल के ग्राहक व्हाट्सएप के जरिए रसोई गैस बुकिंग कर सकेंगे। श्री जिंदल ने कहा कि भारत गैस बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्हाट्सएप के जरिए खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं।


 


जिस्टर्ड नंबर से करनी होगी


उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप पर यह बुकिंग बीपीसीएल स्मार्ट लाइन नंबर 1800224344 पर की जा सकेगी। ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बुकिंग करनी होगी। जिंदल ने कहा इसके जरिए एलपीजी बुकिंग के इस प्रावधान से ग्राहकों को और आसानी होगी। व्हाट्सएप अब आम लोगों के बीच काफी सामान्य हो चला है, चाहे युवा हो या फिर बुजुर्ग सभी इसका इस्तेमाल करते हैं और इस नई शुरुआत से हम अपने ग्राहकों के और करीब पहुंचेंगे। 


 


पेमेंट का भी मिलेगा विकल्प 


उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप के जरिए बुकिंग करने के बाद ग्राहक को बुकिंग होने का मैसेज मिलेगा। इसके साथ ही एक लिंक भी उसे प्राप्त होगा जिस पर वह डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड यूपीआई और अमेजन जैसे अन्य ऐप के जरिए भुगतान भी कर सकते हैं। 


उन्होंने कहा कि कंपनी इसके साथ ही एलपीजी डिलीवरी पर नजर रखने और ग्राहकों से उसके बारे में उनकी प्रतिक्रिया लेने जैसे नए कदमों पर भी गौर कर रही है। आने वाले दिनों में कंपनी ग्राहकों को सुरक्षा जागरूकता के साथ ही और सुविधाएं भी देगी। उन्होंने बताया कि भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड देश की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम वितरण कंपनी है और इसका विनिवेश होने वाला है। कंपनी के 7. 10 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित