वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए युवा जल संरक्षण समिति कार्यकारिणी टीम की, की गई घोषणा

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए युवा जल संरक्षण समिति कार्यकारिणी टीम की, की गई घोषणा



मुरादनगर। क्षेत्र में युवा जल संरक्षण समिति पिछले 2 साल से निस्वार्थ भाव से जल संरक्षण को लेकर कार्य कर रही है। पिछले वर्ष 24 अप्रैल 2019 को समिति भारतीय पंजीकरण अधिनियम के अंतर्गत रजिस्टर्ड कराई गई थी। इसीलिए समिति ने इस वर्ष 24 अप्रैल 2020 को समिति का पहला स्थापना दिवस मनाने की तैयारी व समिति की कार्यकारिणी की घोषणा करने का भी निर्णय लिया था जो कोरोना महामारी के चलते स्थगित करना पड़ा था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गुप्ता व राष्ट्रीय सचिव निशांत भारद्वाज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीम मुरादनगर कार्यकारिणी की घोषणा की।


समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने मधुसूदन सिंह शिशौदिया को नगर अध्यक्ष, पिलखुवा व विश्वोम त्यागी को नगर अध्यक्ष, मुरादनगर नियुक्त किया गया। समिति के राष्ट्रीय सचिव निशांत भारद्वाज ने मुरादनगर टीम की कार्यकारिणी में, नगर उपाध्यक्ष मोहित शर्मा, नगर प्रवक्ता अंकित गोयल को, नगर मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा एवं शिवम अरोड़ा, नगर संयोजक सुमित मोहन वर्मा, नगर सह संयोजक नरेंद्र कुमार व चंदन ठाकुर को आईटी सेल प्रमुख  नियुक्त किए जाने पर बधाई दी।


मीटिंग के दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अभिषेक अरोड़ा, राहुल चौधरी, केशव भारती, विकास त्यागी, मनीष भटनागर, विकास कुमार, प्रशांत खटीक, विकास आर्य, प्रिया त्यागी, पायल शर्मा, श्वेता शर्मा आदि सदस्य मौजूद थे। साथ ही समिति की साप्ताहिक मीटिंग में लोकडाउन-3 को लेकर भी चर्चा की गई।समिति के उपाध्यक्ष सचिन शर्मा ने कोविड-19 के दौरान समिति के सदस्यों की राष्ट्र हित में किए गए कार्यों के लिए प्रशंसा की एवं आश्वासन दिया कि लोग डाउन-3 में भी हम इसी प्रकार से राष्ट्र सेवा में लगे रहेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित