विधायक के भाई ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

विधायक के भाई ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार 



मुरादनगर। पूर्व विधायक वहाब चौधरी के छोटे भाई की पत्नी की गोली मारकर हत्या के मामले में मृतक की बेटी ने ही पिता भाई सहित तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मृतक की बेटी ने तहरीर में अपने पिता पर आरोप लगाया है कि उसके पिता के किसी महिला से अवैध संबंध थे। इसका विरोध उसकी मां करती थी जिसको लेकर उसकी मां की हत्या की गई है। पुलिस मृतिका के पति को हिरासत में लेकर कई पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


शहर के कच्ची सराय निवासी वहाब चौधरी मुरादनगर के पूर्व विधायक है। जिस परिसर में पूर्व विधायक रहते है। उसी परिसर में उनके भाइयों के आवास है। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात पूर्व विधायक के छोटे भाई आसमोहम्मद की पत्नी गुलफसा घर के अंदर थी। इसी बीच फायरिंग की आवाज सुनाई दी। इसी दौरान कुछ लोग मकान परिसर बाहर की ओर भागते हुए नजर आए। अंदर जाकर देखा तो गुलफसा कमरे में लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी जिसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि आस मोहम्मद का पत्नी से विवाद चल रहा था। इसके चलते वह अपने बच्चों के साथ मायके जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद चली गई थी। पिछले सप्ताह ही वह वापस आई थी। इस मामले में मृतक की पुत्री तूबा ने अपने पिता आस मोहम्मद भाई अहद और समीर अंसारी को नामजद करते हुए अपनी मां की हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक की पुत्री ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर आरोप लगाया है कि उसके पिता के किसी महिला से अवैध संबंध थे जिसका उसकी मां विरोध करती थी। विरोध करने पर उसके पिता मां के साथ अक्सर मारपीट करता रहता था। अवैध संबंधों का विरोध करने पर ही उसकी मां की हत्या की गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन करते हुए कई पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। 


 


कई बिंदुओं पर होगी जांच


एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि घटनास्थल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। फुटेज में दो लोग भागते भी नजर आ रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में जांच पड़ताल चल रही है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर आस मोहम्मद को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।नामजद आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।


 


कलेजे का टुकड़ा कर सकता है मां की हत्या:


महिला की हत्या के मामले में बेटी ने ही भाई और पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित