बड़कागांव के ग्राम वासियों को जल्द ही उपलब्ध होगा स्वच्छ पेयजल

बड़कागांव के ग्राम वासियों को जल्द ही उपलब्ध होगा स्वच्छ पेयजल


 


मुरादनगर। क्षेत्र के बड़का आरिफ पुर के ग्रामीणों को जल्द ही स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो जाएगा। गांव में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए पानी की टंकी व ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जाएगा। ग्राम प्रधान गीता गौतम के पति राकेश गौतम ने बताया कि गांव के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने एक क्रम में गांव में पानी की टंकी का निर्माण तथा आपूर्ति के लिए पाइपलाइन डलवाने का कार्य शुरू कराया गया है। 


गौतम ने बताया कि गांव की अधिकांश समस्याओं का समाधान करा दिया गया है। कुछ कार्य बाकी हैं वह भी शीघ्र ही पूरे हो जाएंगे। पानी की टंकी में लगने से गांव वासियों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। इसके लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा था। उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा 5000000 रुपए की लागत से गांव में पानी की टंकी का निर्माण तथा पाइप लाइनों के बिछाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि गांव में स्कूलों का सौंदर्य करण आधुनिक संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान गीता गौतम ने कहा कि गांव में सभी विकास कार्य ग्राम वासियों के सहयोग व सलाह से सभी कार्य कराए जा रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित