बैठ रही है हाईवे की सड़क हो सकता है बड़ा हादसा 

बैठ रही है हाईवे की सड़क हो सकता है बड़ा हादसा 



मुरादनगर। दिल्ली मेरठ हाईवे नीचे से जा रहे नाले के ऊपर से दरकने लगा है जिसके कारण कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है लेकिन जिम्मेदार विभाग की घोर लापरवाही अनदेखी कभी भी रोड़ पर चलने वालों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।


डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क के निकट हाईवे के नीचे से नाला जा रहा है जिसमें से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस स्टैंड आदि का पानी सड़क के पार मलिक नगर नाले में गिरता था। काफी लंबे समय से नाले की अंदर से सफाई नहीं हुई। यहां बने टी प्वाइंट से आगे पानी की निकासी न होने के कारण रुका हुआ है। पानी पुलिया को पार कर सड़क के नीचे तक पहुंच गया जिसके कारण उसी स्थान से सड़क बैठने लगी है। अभी सड़क पर सड़क धंसने के कुछ संकेत ही मिलने शुरू हुए हैं। 


हाईवे से रात दिन हल्के भारी वाहन गुजरते हैं जिस स्थान पर सड़क का भाग नीचे धसना शुरू हुआ है यदि कोई भारी मालवाहक वाहन या बड़ा यात्री वाहन तेजी से वहां से गुजरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। दिन के समय भी रोड़ पर अचानक सामने आया गड्ढा नहीं दिखलाई पड़ता। ऐसे में नीचे बैठ रही सड़क का आसानी से किसी को पता नहीं चल सकेगा और दुर्घटना का अंदेशा बना रहेगा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले कभी यह बड़े नाले के रूप में होता था लेकिन वह नाला एक नाली बनकर रह गया। पानी की निकासी न हो पाने के कारण नाले की पुलिया में जाम लग गया जिसके कारण पानी अन्य स्थानों से बाहर निकल नाले को क्षति पहुंचाते हुए सड़क तोड़ने को तैयार है। इस बारे में वार्ड 4 के सभासद दिनेश कुमार ने बताया कि इस विषय में संबंधित विभागों को सूचना दे दी गई है लेकिन अभी तक इस और किसी ने ध्यान नहीं दिया है। यदि कुछ दिन और इसी तरह लापरवाही चलती रही तो हाईवे पर बड़ा हादसा हो सकता है। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित