बिजली की किल्लत को लेकर मुजीब सैफी ने विद्युत विभाग को लिखा पत्र

बिजली की किल्लत को लेकर मुजीब सैफी ने विद्युत विभाग को लिखा पत्र


 


मुरादनगर। भीषण गर्मी ऊपर से लाइट गायब लोगों का जीना हुआ दुश्वार आम आदमी पार्टी ने विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि हालात यही रहे तो लोगों को सड़कों पर आना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी की ओर से मुजीब सैफी ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि गर्मी अपनी चरम सीमा पर है तथा लोगों का इस भीषण गर्मी से बुरा हाल हो रहा है। ऐसे में विद्युत कटौती ने गर्मी को बढ़ाने में करेले पर नीम वाला काम किया है। इस पर शहर में 6 से 8 घंटे अथवा उससे भी अधिक विद्युत कटौती की जा रही है जिससे आम जनता का इस भीषण गर्मी में जीना दुश्वार हो गया है लेकिन विद्युत विभाग इस सब से बेख़बर है।


आम आदमी पार्टी माँग करती है कि आम जनता को इस भीषण गर्मी से राहत देने के लिये शहर में बिजली कटौती को तुरंत बंद किया जाये तथा विद्युत व्यवस्था को सुचारु रूप से किया जाये ताकि आम जनता को इस भीषण गर्मी से राहत दिलाई जा सके।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित