चीन धोखेबाज है बहिष्कार करें - फारुख चौधरी 

चीन धोखेबाज है बहिष्कार करें - फारुख चौधरी 



मुरादनगर। कुंवर फारुख चौधरी पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी ने अपने जिला पंचायत मार्केट स्थित कार्यालय पर गलवान घाटी में शहीद हुए अपने जवानों के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। 


उन्होंने कहा की हमारे नेता मुलायम सिंह यादव पूर्व रक्षा मन्त्री ने कहा था की चीन धोखेबाज देश है वो अपनी आंखे हमारी ज़मीन पर लगाये हुये बैठा है। हमें अन्य देशो के मुक़ाबले चीन से खतरा सबसे ज्यादा है और लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद उनकी एक एक बात सच होती नज़र होती आ रही है। अब समय आ गया है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब मिले। उसे न केवल सामाजिक बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी जवाब दिया जाना चाहिए। 


चीन की कायराना हरकत के प्रति देश में बहुत आक्रोश है। धोखा देना चीन की पुरानी आदत है। जो चीनी सैनिक तम्बू लगाये हमारे देश की सरहदों पर बैठे हुए हैं उन्हें वहां से तुरंत खदेड़ना चाहिए। एक तरफ चीन हमारी सीमाओं पर घुसपैठ कर रहा है और दूसरी तरफ भारत के दुश्मनों को बढ़ावा भी दे रहा है। इसके अलावा अपना सस्ता उत्पाद बेचकर ना सिर्फ भारतीय औद्योगिक उत्पादों व प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि इसी मुनाफे से अपनी रक्षा सेना को मजबूत भी हमारे जवानों के खिलाफ ही कर रहा है। इसलिये हमें तुरंत चीन के समान का आयात बन्द कर देना चाहिए और उनके उत्पाद का पुर्ण रूप से बहिष्कार कर देना चाहिए और जितने भी चीनी मोबाइल ऐप् हैं उनका इस्तेमाल तुरंत बन्द कर देना चाहिए जिससे उसकी आर्थिक स्थति खराब होगी। इसके साथ ही हमें स्वदेशी को अधिक से अधिक बढ़ावा देना चाहिए जिससे हमारा देश और भी आत्मनिर्भर बनेगा। इस अवसर पर कुंवर शहजाद चौधरी, कासिम जैदी देवेंद्र, तेजेंद्र गुप्ता, बिलाल अहमद, बिट्टू लाला, इरफान अली, लईक अहमद, हाजी जान मोहम्मद आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित