छात्रों की शिक्षा नहीं होगी प्रभावित प्रवेश प्रारंभ - योगेंद्र सिंह 

छात्रों की शिक्षा नहीं होगी प्रभावित प्रवेश प्रारंभ - योगेंद्र सिंह 



मुरादनगर। कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण अभी तक स्कूल कॉलेज बंद चल रहे हैं। नौनिहालों की शिक्षा बाधित न हो इसके लिए भी कॉलेज व सरकार लगातार प्रयास कर रहे हैं। अभी लोक डाउन में लोगों को कितने दिन और रहना पड़ेगा यह भी नहीं कहा जा सकता। छात्रों का आगामी सत्र खराब ना हो इसके लिए जहां स्कूलों में प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं वहीं सीबीएसई बोर्ड के छात्र यदि कहीं दूर फंसे हुए हैं तो वह वहीं अपने निकटतम परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे सकता है। 


यह बातें पूर्णज्ञानंजली इंटर कॉलेज के प्रबंधक चौधरी योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के कारण कॉलेज बंद चल रहे हैं। छात्र-छात्राओं का वर्ष खराब ना हो इसके लिए अन्य विकल्पों के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा 11 तक के लिए प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं। उसके लिए आवश्यक स्टाफ कॉलेज टाइम में मौजूद रहता है। प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राओं का अभी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। यदि आगामी सत्र तक लॉक डाउन की स्थिति रहती है तो स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के तहत शिक्षण कार्य कराया जाएगा, जिससे कि बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि सीबीएससी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए जो कि जुलाई माह में शुरू होंगी हैं इसके लिए यह व्यवस्था दी है कि यदि विद्यार्थी अपने मूल स्कूल से कहीं दूर फंस गया है तो वह अपने मूल स्कूल को पत्र भेजकर दूसरे स्थान पर परीक्षा देने की अनुमति ले सकता है। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित