एक वर्ष का मासूम तीसरी मंजिल से गिरा फिर भी रहा सुरक्षित

एक वर्ष का मासूम तीसरी मंजिल से गिरा फिर भी रहा सुरक्षित


 


मुरादनगर। "जाको राखे साइयां मार सके ना कोई" यह उक्ति आज लोगों ने अपनी आंखों से देखी। एक वर्ष का मासूम बच्चा खेलते हुए तीसरी मंजिल से गिरा। वहां से गुजर रहे बिजली के लाइनों से भी टकराया। इतना होने के बाद भी वह सही सलामत है। परिजनों ने सावधानी के तौर पर अस्पताल में भर्ती किया है। न्यू डिफेंस कॉलोनी में अभिनव अपने परिवार के साथ यहां एक मकान में किराए पर रहता है। उनका 1 वर्ष का बच्चा है जिसे घर में सभी छोटू कहकर बुलाते हैं। यह परिवार मकान की तीसरी मंजिल पर रहता है। इस बारे में अभिनव ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहा था। पत्नी उसके लिए नाश्ता तैयार कर रही थी। उसी दौरान छोटू खेलते हुए तीसरी मंजिल से नीचे गिरा। बीच में बिजली की लाइनों के तारों से भी वह टकराया और जमीन पर गिर गया। उसके बारे में पता चलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित