हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल ने बच्चों के चेहरे खिलाए

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल ने बच्चों के चेहरे खिलाए



मुरादनगर। वैश्विक महामारी के दौरान आज लम्बे इंतज़ार के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के द्वारा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें दिल्ली मेरठ रोड़ मुरादनगर स्थित पूर्णज्ञानांजलि इण्टर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल अति उत्तम रहा। हाई स्कूल परीक्षा में कुमारी रूचि ने सर्वाधिक 84.17% जबकि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विज्ञान वर्ग में अंकुर 82.40 % अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र चौधरी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ साथ बच्चों एवं अध्यापको को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी और विद्यालय की प्रधानाचार्या लक्ष्मी राठौर ने बच्चों को शुभकामनाओं के साथ निरंतर प्रयासरत रहने के लिए भी प्रेरित भी किया। आयुध निर्माणी स्थित गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वाई के त्यागी ने बताया कि परीक्षा प्रतिशत अच्छा रहा है। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। नगर के श्री हंस इंटर कॉलेज का परिणाम भी अच्छा रहा है। प्रधानाचार्य सुखपाल तोमर ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अलावा नगर के किसान नेशनल इंटर कॉलेज व ग्रामीण क्षेत्र के परिणाम भी छात्रों के लिए उत्साहवर्धक रहे। इस सत्र में पहले सत्र से अच्छा प्रतिशत रहा। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित