क्षेत्र में 5 करो ना संक्रमित मिलने से हड़कंप

क्षेत्र में 5 करो ना संक्रमित मिलने से हड़कंप


 


मुरादनगर। नगर में 5 और कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। कोरोना पॉजिटिव लगातार मिलने से स्थानीय लोगों में भी दहशत व्याप्त है। 


शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी को प्रवासी मजदूरों के आश्रय स्थल पर ड्यूटी लगाई गई थी। तबीयत खराब होने पर उसकी जांच हुई जिसमें उसे संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन टीम ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के बाद वह ठीक होकर घर पहुंच गया। उसी परिवार के लोगों को जांच के लिए भेजा गया था जिनमें से दो को घर भेज दिया गया बाकी पांच सदस्यों दो महिला एक 14 वर्ष का किशोर, एक 15 वर्ष की किशोरी व 8 वर्ष के बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। परिवार के दो और सदस्यों को क्वॉरेंटाइन कर रखा गया है। क्षेत्र में कोराना संक्रमित मरीज मिलने के सिलसिले से जहां लोगों में डर है। स्वास्थ्य विभाग के लिए भी यह अच्छे संकेत नहीं है। वहीं लोग अभी भी इस महामारी के प्रति लापरवाह दिख रहे हैं। लॉक डाउन पूरी तरह खुलने पर और भी मरीज सामने आ सकते हैं। प्रशासन आपातकाल को लागू करने में पूरी तरह लगा हुआ है लेकिन फिर भी मामले बढ़ते जा रहे हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित