लोक डाउन में भी जल की एक-एक बूंद बचाने के लिए कर रहे पूर्ण प्रयास युवा जल संरक्षण समिति के जल योद्धा

लोक डाउन में भी जल की एक-एक बूंद बचाने के लिए कर रहे पूर्ण प्रयास युवा जल संरक्षण समिति के जल योद्धा



मुरादनगर। कहते हैं ना अगर किसी चीज को आप पूरे मन से और लगन से करते हो तो फिर चाहे रास्ते में कितनी भी मुसीबतें आए आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेते हैं इसी का एक जीता जागता उदाहरण है युवा जल संरक्षण समिति। लोक डाउन में भी जब समिति के योद्धाओं को जल की बर्बादी का पता चलता है तो उस समस्या का निवारण बिना देर किए किया जाता है।


बीते 2 दिन पहले युवा जल संरक्षण समिति को विजय धर्मशाला के सामने वाली गली से मिली शिकायत पर अभिषेक अरोड़ा द्वारा 3 टोटिया और एक टोटी बिलाल मस्जिद पर बदली गई। लॉक डाउन समय अंतराल के अंतर्गत ही युवा जल संरक्षण समिति द्वारा लगभग 10 टोटिया बदली गई जिसमें से निरंतर पानी लीक हो रहा था क्योंकि बर्बाद होता एक एक बूंद लीक पानी भी धीरे धीरे हजारों लीटर में बदल जाता है।


इतना ही नहीं समिति ने अपनी साइट(yjss.in) पर भी शिकायत दर्ज करने का विकल्प दिया है और उस पर आने वाली शिकायत का भी निवारण जल्द से जल्द समिति द्वारा किया जाता है युवा जल संरक्षण समिति मुरादनगर ही नहीं वरन कई क्षेत्रों में जल की एक-एक बूंद बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित