नपा कर्मियों की हड़ताल से लगे नगर कूड़े व गदंगी के अंबार

नपा कर्मियों की हड़ताल से लगे नगर कूड़े व गदंगी के अंबार


 


पेयजल की सप्लाई बंद होने से लोग प्यासे रहने को हैं मजबूर 


 


मुरादनगर। नपा कर्मियों की हड़ताल के चलते नगर में कूड़े व गदंगी के अंबार लग गए है। गदंगी व कूड़े की बदबू में लोग रहने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं पेयजल की सप्लाई ना होने से नगरवासी प्यासे रहने को मजबूर हो रहे हैं। पुलिस व नपा अधिकारी दोनों पक्षों में समझौता कराने के प्रयास कर रहे हैं।


बता दें कि शनिवार को सफाई नायक गांव जलालपुर निवासी राजकुमार से वार्ड नंबर 5 की सभासद कुसुम त्यागी के रिश्तेदारों ने सफाई व वार्ड को सैनिटाइज ना करने की नाराजगी जताते हुए मारपीट व अभद्रता की थी। आरोप है कि सभासद के रिश्तेदार ने पिस्टल की बट मारकर घायल किया था। गुस्साए सैकड़ों सफाई कर्मियों ने सभासद के रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही व गिरफ्तार करने की मांग करते हुए थाने में हंगामा व प्रदर्शन किया था। थाना प्रभारी ओपी सिंह ने आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। लेकिन पुलिस तीन दिन बीतने के बाद भी आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की हैं। गुस्साए नपा कर्मियों ने शनिवार को साफ- सफाई व पेयजल की सप्लाई बंद कर दी थी। नपा अधिशासी अधिकारी निहारीका चौहान को पत्र भेज आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी थी। कर्मी नपा परिसर में ही धरने पर बैठ गए। शनिवार से नगर में साफ- सफाई नहीं होने से जगह-जगह कूड़े व गदंगी के ढेर लग गए है। बारिश होने से गदंगी व कूड़े के ढेरों से बदबू आ रही है। जिससे लोग बदबू में रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं। वहीं नपा कर्मियों की हड़ताल से नगर की कालोनियों की पेयजल की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो गई है। प्यासे लोग सरकारी नल से पानी भर प्यास बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। थाना प्रभारी ओपी सिंह का कहना है कि सभासद व नपा कर्मियों से बातचीत कर समझौते के प्रयास कराए जा रहे हैं। नपा अधिशासी अधिकारी निहारीका चौहान का कहना है कि दोनों पक्षों से बात कर जल्द ही हड़ताल समाप्त कर साफ- सफाई व पेयजल की सप्लाई चालू की जायेगी।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित