पति पत्नी मिलकर कर रहे है समाज सेवा 

पति पत्नी मिलकर कर रहे है समाज सेवा 



मुरादनगर।  पति पत्नी दोनों समाज को संवार रहे हैं। कामकाजी दंपति अपने कार्यों में इतने उलझ जाते हैं कि उनके दांपत्य जीवन में दरार आ जाती है और कभी कभी स्थिति तलाक तक भी पहुंच जाती है। नौकरी व्यापार राजनीति हर स्थान पर महिला की बराबर भागीदारी बढ़ रही है। ऐसे में वह तनाव के शिकार भी हो जाते हैं। हमारे क्षेत्र में ऐसे पति पत्नी भी हैं जो दोनों ही राजनीति में हैं। ऐसी स्थिति में भी वह लोगों के बीच रहते हैं। 


क्षेत्र के गांव खिमावती गांव के प्रधान अनिल त्यागी और उनकी पत्नी सुनीता चौधरी दोनों ही जनप्रतिनिधि होने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं। सुनीता चौधरी जहां नगर पालिका परिषद मुरादनगर के वार्ड तेरह वर्तमान में आठ से चुनाव जीत सभासद बन नगर पालिका बोर्ड में पहुंची और अपने वार्ड में विकास कार्य करा कर लोगों का विश्वास जीता। गत ग्राम पंचायत चुनाव में अनिल त्यागी अपने गांव के प्रधान निर्वाचित हुए। अब वह पूरे गांव की समस्याएं दूर करते हैं। बेटी पूर्वा 10 वर्ष बेटे केशव 7 वर्ष को भी पूरा समय दे रहे हैं। इस बारे में अनिल त्यागी बताते हैं कि शुरुआती दिनों में कुछ दिक्कत महसूस हुई थी लेकिन अब जनसेवा ही दोनों ने अपना मिशन बना लिया है। ऐसे में हम अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को अपने परिवार की समस्या मानकर कार्य करते हैं किसी दूसरे का नहीं। इसलिए अब हमें किसी तरह की अड़चन नहीं आती। यदि कार्य को किसी दूसरे का मानकर करने के लिए चलते हैं तो वह भारी लगता है लेकिन उसे परिवार का कार्य ही मानकर चलते हैं जिससे कोई दिक्कत नहीं आती और अब यह भी पता नहीं चलता कि इतना कार्य हम कैसे कर लेते हैं। 


यह दांपत्य का आपसी तालमेल उनके लिए वरदान बन रहा है और परिवार की बच्चों की खुशी में भी पूरी भागीदारी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं। कुछ के लिए कार्य नुकसान देह कामकाजी होने के कारण तनाव में पहुंच रहे दंपतियों को ऐसे जोड़ों से भी सामंजस्य बनाना सीखना चाहिए। 


यह एक सफलतम दंपतियों क्षेत्र में दोनों ने ही सफलता अर्जित की है। मुरादनगर क्षेत्र के लिए ऐसी जानकारी लोगों के सामने रखने का प्रयास है। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित