पीड़िता को मिले न्याय अन्यथा होगा आंदोलन

पीड़िता को मिले न्याय अन्यथा होगा आंदोलन



मुरादनगर।  जाट समाज ने बैठक की जिसमें युवती को न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। युवक ने युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर धोखे से धर्म परिवर्तन करा शादी करने दुष्कर्म व जबरदस्ती गर्भपात कराने के मामले में जाट समाज ने युवती को न्याय मिलने की मांग करते हुए बैठक की। युवती को न्याय ना मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी।


बता दें कि पुलिस ने एक युवती की शिकायत युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ित युवती की शिकायत थीं कि आरोपित युवक ने उसे फेसबुक पर दोस्ती कर धोखे से धर्म परिवर्तन कराकर शादी कर ली। एक होस्टल के कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया था। वह करीब तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा था। तीन बार गर्भवती होने पर जबरदस्ती उसका गर्भपात करा दिया। जाट समाज ने युवती को न्याय दिलाने की मांग करते हुए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि पीड़ित युवती को न्याय दिलाने के लिए जाट समाज उसके साथ खड़ा है। यदि युवती को न्याय नहीं मिला तो जाट समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगा। थाना प्रभारी ओपी सिंह का कहना है कि पुलिस ने युवती की शिकायत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित