सरकार दमन कर रही है - कुंवर फारुख चौधरी
मुरादनगर। सरकार दमनकारी नीतियों पर उतर आई है। जनहित के मुद्दों को उठाने वाले सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज इसी मानसिकता का परिचायक है। यह बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर फारुख चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि ने लोगों को महंगाई के मुहाने पर खड़ा कर दिया है। अभी तक देश में डीजल के रेट किसानों द्वारा उसके इस्तेमाल को देखते हुए किए जाते थे लेकिन इस सरकार ने डीजल को पेट्रोल से भी महंगा कर दिया जिससे किसान कि खेती की लागत में भारी वृद्धि हुई है। व्यापारी वर्ग भी आहत है। सपा कार्यकर्ता जनता की आवाज उठाने गए थे लेकिन सरकार ने दमनकारी कार्रवाई कर यह साफ कर दिया है कि जो उसके खिलाफ बोलेगा वह जेल जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को जनहित में डीजल पेट्रोल के दाम घटाने चाहिए।