थाने में लगी सैनिटाइजर मशीन बनी शो पीस

थाने में लगी सैनिटाइजर मशीन बनी शो पीस



मुरादनगर। थाने में आयुध निर्माणी द्वारा सैनिटाइजर मशीन स्थापित कराई थी जिसका उद्घाटन आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक पी मोहंती ने किया था। उस समय थाना प्रभारी ने इस बारे में बताते हुए कहा था कि थाने में बड़ी संख्या में फरियादी आते हैं। सावधानी के तौर पर सैनिटाइजर मशीन आयुध निर्माणी के सौजन्य से थाने में लगी है। मशीन में बिना हाथ लगाए ही पैर से हैंडल दबाकर हाथ सैनिटाइज करने की सुविधा दी गई है। कोरोना काल अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है लेकिन थाने में लगी हैंड सैनिटाइजर मशीन से सैनिटाइजर गायब हो चुका है। काफी दिनों से मशीन का ढांचा वहां खड़ा तो दिख रहा है। पहले तो लोगों को इस बारे में जानकारी ही नहीं है और जिन्हें जानकारी है वह सैनिटाइजर न होने की वजह से निराश हो जाते हैं। कायदे में थाने या ऐसे स्थान जहां बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग आते हों वहां सैनिटाइजर जैसी व्यवस्था खुद पुलिस को करानी चाहिए। थाने में एक पुलिसकर्मी पहरा के रूप में गेट पर तैनात रहता है। कोरोना महामारी के काल में पुलिस को थाना स्तर पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था एक आवश्यक पहरा की तरह करनी चाहिए जिससे आम लोगों की ही नहीं पुलिसकर्मियों की भी सुरक्षा होगी। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित