विद्युत ट्रांसफार्मर व लाइनों की चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार बर्तन व्यापारी सहित 10 गिरफ्तार

विद्युत ट्रांसफार्मर व लाइनों की चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार बर्तन व्यापारी सहित 10 गिरफ्तार



मुरादनगर। एनसीआर क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा चोरी के तार व ट्रांसफार्मर के उपकरण व घटना में प्रयुक्त कार एवं दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं और 10 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहित कश्यप गैंग लीडर पुत्र बिजेंद्र, तरुण कश्यप पुत्र राम सिंह, सुनील उर्फ पुत्र सूरज, अंकित पुत्र सूरज कश्यप, वसीम पुत्र रियाजुद्दीन उर्फ राजू सैफी, टीनू पुत्र समीर सैफी, फुरकान पुत्र जुल्फिकार, सलमान पुत्र जुल्फिकार, फिरोज पुत्र जुल्फिकार, निवासी गण ग्राम भनेड़ा, आयुष गोयल पुत्र अनिल गोयल, निवासी टंकी रोड कस्बा मुरादनगर को चोरी किए गए बिजली के ट्रांसफार्मर के उपकरण बिजली के लाइन के तार प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व एक कार बरामदगी सहित गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग काफी समय से मुरादनगर, मोदीनगर, भोजपुर व मसूरी तथा एनसीआर के बागपत क्षेत्र से विद्युत के तार एवं ट्रांसफार्मर चोरी करने का काम करते हैं और चोरी का सामान बर्तन व्यापारी आयुष गोयल को बेच देते हैं। कस्बा मुरादनगर में लॉक डाउन के चलते कर्फ्यू जैसे हालात है और जगह-जगह पुलिस चेकिंग करती है। इसी कारण हमने चोरी के माल के खरीदार आयुष गोयल को कस्बे से बाहर यहां बुला रखा था और चोरी करके एकत्र किया हुआ माल लेकर इसे बेचने आए थे। गाड़ियों में मोदीनगर, निवाड़ी, भोजपुर, मसूरी में मुरादनगर सभी जगह से चोरी करके इकट्ठा कर रखा हुआ माल व ट्रांसफार्मर के उपकरण मौजूद मिले। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग एनसीआर क्षेत्र में एकांत क्षेत्र में जंगलों में ट्रांसफार्मर चिन्हित कर मौका देख कर ट्रांसफार्मर के उपकरण चोरी करके ले जाते हैं। शातिर किस्म के ट्रांसफार्मर व विद्युत तार चोर हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित