21 वी वर्षगांठ पर जनपद के कारगिल शहीद परिजनों को सम्मानित किया गया

21 वी वर्षगांठ पर जनपद के कारगिल शहीद परिजनों को सम्मानित किया गया



गाजियाबाद। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर अशोक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज कलेक्ट्र स्थित सैनिक सभागार में जिला सैनिक कार्यालय गाजियाबाद एंव हापुड़ और पूर्व सैनिक परिवार गा.बाद की और से कारगिल विजय दिवस की 21 वी वर्षगांठ पर जनपद के कारगिल शहीद परिजनों को सम्मानित किया गया I आयोजन की अध्यक्षता कमांडर (डा.) अशोक कुमार शर्मा ने कीI मुख्य अतिथि कैप्टन विकास गुप्ता जी चेयरमैन उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद् लखनऊ (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री द्वारा शहीद परिजनों को शाल व् प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाI ले.कर्नल विवेक सिंह व् संस्था अध्यक्ष एडवोकेट बी.सी. बंसल, सचिव लक्ष्मण सिंह राठी, चौ. महिपाल सिंह, सूबे रणवीर सिंह, बृजमोहन वर्मा, कुलदीप सिरोही, अमर सिंह, एस,पी. सिंह, कुलदीप राय व् डी.पी. तिवारी जी ने कारगिल युद्ध के बारे में विचार रखे। 


इस कार्यक्रम में जिला सैनिक कार्यालय के पवन कुमार व् जगदीश प्रसाद और कर्मचारीगणों ने भी भाग लिया I आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकोल व् सोसियल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया गयाI जिला सैनिक कल्याण एवम पुनर्वास कार्यालय द्वारा चम्पादेवी माता शहीद सुरेन्द्र सिंह (सम्मान राशी 60,000), शकुन्तला देवी पत्नी शहीद चमन सिंह (सम्मान राशी 90,000), राजकुमारी पत्नी शहीद ओमप्रकाश (सम्मान राशी 90,000) को सम्मान राशी के रूप में वितरित किये गये।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित