आर० डी ० इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा पहली टेक्निकल ई- मैगजीन का विमोचन किया गया

आर० डी ० इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा पहली टेक्निकल ई- मैगजीन का विमोचन किया गया



मुरादनगर। आर० डी ० इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने इलेक्ट्रो स्पार्क नाम से पहली टेक्निकल ई- मैगजीन का विमोचन किया। यह मैगजीन आर डी इंजीनियरिंग कॉलेज की वेबसाइट के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा स्थापित रिसर्च सेंटर की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इस त्रिमासिक पत्रिका के चीफ एडिटर डॉक्टर शलभा चौधरी ने बताया कि कालेज के छात्र एवं अध्यापक निरंतर नवीन तकनीक से संबंधित ज्ञान अर्जित करते रहते हैं। जिसको अन्य लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस पत्रिका का आरंभ किया गया है। निदेशक डॉक्टर संजीव शर्मा, सीएफओ राजेश शर्मा, उपनिदेशक, संजय पालीवाल, डीन मो. वकील ने कालेज में आयोजित एक समारोह में पुस्तिका का विमोचन किया।


कोरोना वायरस के इस दौर में, इस तरह के प्रयासों को अत्यंत ही सराहा जा रहा है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी फेसबुक लाइव के माध्यम से किया गया। जिसमें 350 से भी अधिक लोगों ने जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनाया।विभागाध्यक्ष विशाल उपमन्यु ने अपने संबोधन में पूरी टीम को बधाई दी साथ ही साथ भविष्य में पुस्तक की निरंतरता के साथ साथ गुणवत्ता भी बनाए रखने के लिए सचेत किया। उन्होंने विशेष तौर पर छात्रों के योगदान को सराहा और बताया कि इस पत्रिका का पूरा डिजाइन एवं समस्त कार्य छात्रों द्वारा ही किया गया है। कालेज के चेयरमैन राकेश शर्मा अन्य व्यस्तता के चलते उपस्थित नहीं हो सके परन्तु उनके द्वारा भेजे गए संदेश में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग को बधाई दी साथ ही साथ इस प्रकार के रचनात्मक कार्यों के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।


कालेज के एडमिन इंचार्ज विवेक त्यागी ने बताया कि विमोचन के पहले दिन ही पत्रिका को 250 से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। अभी तक प्राप्त फीडबैक के आधार पर छात्र पत्रिका को काफी पसंद कर रहे हैं।कार्यक्रम में डॉक्टर अमित गुप्ता, डॉक्टर मनीष वर्मा, डॉक्टर हरिओम त्यागी, डॉक्टर गौरव बंसल आदि उपस्थित रहे और सभी को बधाई दी।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित