आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के प्रस्ताव को अविलंब रोकने की मांग की

आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के प्रस्ताव को अविलंब रोकने की मांग की



मुरादनगर। नगर स्थित आयुध निर्माणी मुरादनगर में कर्मचारियों में आयुध निर्माणियों के निगमीकरण की आहट से रोष का माहौल है। 'ए' आयुध निर्माणी कामगार संघ, मुरादनगर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने 'सरकार जगाओ सप्ताह' के तहत आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के विरोध में तथा अन्य मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ माननीय प्रधानमंत्री को महाप्रबंधक पी महांति के माध्यम से ज्ञापन भेजा। कामगार संघ के महासचिव व बी पी एम एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल कौशिक ने बताया कि सरकार की इस तरह के मजदूर वर्ग व कर्मचारियों के प्रति संवेदनहीनता को देखते हुए “भारतीय मजदूर संघ” के अखिल भारतीय आवाहन पर देश के समस्त सम्बद्ध संगठित एवं असंगठित श्रम संगठनों द्वारा दिनांक 24 जुलाई से 30 जुलाई तक “सरकार जगाओ सप्ताह” के नारे के साथ आंदोलन कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी क्रम में “भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ” ने भी देश की पांच ज्वलंत समस्याओं के साथ तथा अन्य मांगो को लेकर रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ कार्य कर रहे संस्थानों पर दिनांक 27 जूलाई को आन्दोलन का संचालन किया है।



कामगार संघ के संयुक्त सचिव शिवनाथ यादव ने बताया कि सरकारी संस्थानों जैसे आयुध निर्माणी बोर्ड, रेलवे बोर्ड के कारखानों एवं अन्य सार्वजानिक क्षेत्रों के निगमीकरण / निजीकरण के प्रस्ताव को अविलम्ब रोकने, रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में एफ डी आई में जो वृद्धि की गयी है उसे समाप्त करने, सैन्य मुख्यालयों के अंतर्गत कार्य कर रहे रिपेयर डिपो/वर्कशॉप में गोको मॉडल न लागू करते हुए इनकी संरचना में कोई परिवर्तन न करने, सरकारी सेवाओं के आधीन हो रहे रिक्त पदों को ठेका श्रमिकों के स्थान पर स्थायी नियुक्तियों के माध्यम से भरे जाने, पलायन हुए मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित किये जाने, रोजगार विहीन हुए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने, कुछ राज्यों में ड्यूटी के घंटों के बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को अविलंब रद्द किये जाने और श्रम नियमों में किसी तरह का संशोधन या स्थगन ना किये जाने आदि मांगो को लेकर यह सरकार जगाओ सप्ताह पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष इनामुल्ला खान, चेयरमैन अरुण कुमार, जेसीएम सदस्य कुलदीप शर्मा, गिरीश शर्मा, धीरज कौशिक, हरीश, सचिन, नीरज, किशोर, अरुण, मोहित, संजीव आदि उपस्थित रहे ।


 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित