कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता, बाइक चोरों का गैंग पकड़ा

कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता, बाइक चोरों का गैंग पकड़ा



मुरादनगर। नवागंतुक थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि कोरोना काल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा।अमित कुमार ओम प्रकाश के गाजियाबाद ट्रांसफर के बाद आए हैं। कुछ समय पहले ही वह दूसरे जिले से गाजियाबाद जिले में आए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का सहयोग भी अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 


अमित कुमार ने मीडिया से मुखाबित होते हुए कहा कि मीडिया का भी समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील के साथ ही यह भी अनुरोध किया है कि अपराध और अपराधी के बारे में सूचना देकर किसी होने वाले अपराध को रोक सकते हैं। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा कर चोरी की गई 5 मोटरसाइकिल बरामद हुईं। तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार किए गए। जिनमें वसीम पुत्र सलीम निवासी नूरगंज कस्बा, नाजिम प्रीत विहार, नईम नूरगंज ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बताया कि वह एनसीआर क्षेत्र से बाइक चोरी कर उनका सामान खोल कर बेच देते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई बाईकें भी बरामद की हैं। पुलिस अभी उनसे और मामलों की जानकारी भी कर रही है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित