खाकी, काला कोट, सफेदपोश बर्बादी के कारण - थाना प्रभारी

खाकी, काला कोट, सफेदपोश बर्बादी के कारण - थाना प्रभारी



मुरादनगर। थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि गांव में ग्राम पंचायत को छोटे-मोटे मामले खुद ही निपटा लेने चाहिए अन्यथा खाकी, कालाकोट, सफेद पोश के चक्कर में पड़ने वाले बर्बाद ही हो जाते हैं। थाना प्रभारी गांव रावली कला पुलिस चौकी पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों की परिचय मीटिंग में बोल रहे थे। थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अपराध करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि महिला अपराध के बारे में कोई समझौता नहीं होगा। 


उन्होंने गांवों की पुरानी परंपराओं की याद दिलाते हुए कहा कि गांव की बेटी सब की बेटी होती थी लेकिन अब कुछ बदल रहा है। पुरानी ग्रामीण परंपराओं पर यदि चला जाए तो आधे से ज्यादा अपराध समाप्त हो जाता है। उन्होंने मथुरा जिले के बलदेव कोसीकला आदि थानों में तैनाती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मैं कभी निर्दोष को परेशान करने में विश्वास नहीं करता और दोषियों के खिलाफ सख्ती में भी कसर नहीं छोड़ता। थाना प्रभारी ने उपस्थित ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व अन्य जिम्मेदार लोगों से अनुरोध किया कि गांव में छोटे-मोटे मामले मेड़बंदी या अन्य को अपने स्तर से ही सुलझाने का प्रयास करें, इसके साकार परिणाम मिलेंगे। 


उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि किसी भी सही बात के लिए मैं हर समय तत्पर हूं और प्रयास करता हूं कि छोटे-मोटे विवाद समझौते के आधार पर शांत हो जाएं अन्यथा कभी-कभी छोटी घटना भी बहुत बड़ा रूप धारण कर लेती है। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्य के दौरान कभी-कभी गलती भी कर देती है। उनके लिए संपर्क कर सकते हैं लेकिन महिला अपराध के मामले में कोई समझौता नहीं होगा।


थाना प्रभारी ने कहा कि सेना पुलिस व अन्य बल बहुत कठिन स्थितियों में देश की सेवा के लिए कार्य करते हैं। ऐसे लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया जाना चाहिए क्योंकि ऐसे लोग अतिरिक्त सम्मान के योग्य हैं। इस दौरान पुलिस चौकी में कोरोना वॉरियर्स को भी परशुराम सेवा दल की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। थाना प्रभारी का अभिनंदन भी हुआ। स्थल छोटा होने के कारण शारीरिक दूरी के नियम का पालन वहां नहीं हो सका। 


इस मौके पर विनोद मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम सेवा दल, चंद्रेश पंडित विधानसभा अध्यक्ष परशुराम सेवा दल, क्षेत्र के प्रधान पूर्व प्रधान बीडीसी सदस्य, गांव के चोकीदार उमेश पंडित, जिला पंचायत विकास यादव, दिनेश प्रधान, संजीव त्यागी, रिंकू, जसवंत यादव, कुलदीप त्यागी, नरेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज रावली आदि लोग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित