मामूली बात को लेकर दबंगों ने किया घर में घुस कर हमला

मामूली बात को लेकर दबंगों ने किया घर में घुस कर हमला


 


की जान से मारने की कोशिश, घर में घुस कर लूट पाट भी की 


 


पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से लगायी  न्याय की गुहार 



पीड़ित परिवार 


गाजियाबाद। थाना मसूरी क्षेत्र की कॉलोनी सीनू, मयूर विहार डासना का एक मामला सामने आया है। कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने मोमिन पुत्र अल्लाउद्दीन के घर में घुस कर पहले तो परिवार वालों के साथ मारपीट की और फिर घर का सामान के साथ तोड़फोड़ कर घर में रखे दो लाख रुपये व सोने चाँदी के जेवरात लूट कर ले गये। परिजनों का कहना है कि हम पुलिस में मारपीट व लूट की शिकायत दर्ज करने गए तो पुलिस ने हम पर ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। लुटेरे दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। 


पीड़ित परिवार का कहना है कि हम उस घटना से इतने डरे सहमे हुए हैं कि इस घटना को 15 दिन बीत चुके हैं लेकिन हम घटना वाले दिन से ही अपने घर को छोड़ कर किराए के मकान में आकर रहने को मजबूर हैं। जब पत्रकारों ने इस लूट की घटना के बारे में sho मसूरी से जानकारी प्राप्त की तो sho मसूरी ने दोनों परिवार का आपस में झगड़ा होना बताया। लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने मामूली सी बात को लेकर हमारे साथ मार पीट की और उनको जान से मारने की कोशिश भी की। मारपीट करने के बाद लूट भी की है। अब पीड़ित परिवार ने मसूरी पुलिस की कार्यवाही से सन्तुष्ट ना होकर अपनी जान का ख़तरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीआईजी को न्याय के लिए प्राथना पत्र दिया है। अब देखना यह हैं कि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल पाता है या नहीं।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित