नई सुविधाओं के साथ तैयार है रेलवे स्टेशन

नई सुविधाओं के साथ तैयार है रेलवे स्टेशन



मुरादनगर। कोरोना अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही सरकारी योजना में तेजी से कार्य में लगे हैं। सरकार द्वारा मजदूरों को रोजगार दिए जाने के आश्वासन साकार होते दिखलाई दे रहे हैं। मुरादनगर क्षेत्र के निवासी रेलवे स्टेशन पर जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही प्लेटफार्म को ऊंचा कराने की मांग भी लोगों की पुरानी थी। 


रेलवे स्टेशन लॉकडाउन समाप्त होने के बाद नए रूप में रेल यात्रियों का स्वागत करने के लिए तैयार हो रहा है। पहले जहां लोग एक दो नंबर प्लेटफार्म को ऊंचा कराने की मांग करते थे अब प्लेटफार्म दो ऊंचा हो ही गया। साथ ही प्लेटफार्म नंबर 3 भी ट्रेन रुकने के लिए बनकर तैयार हो चुका है। आवश्यक जन सुविधाओं की मांग भी रेलवे स्टेशन पर कराने की लोगों की मांग थी। अब प्रत्येक प्लेटफार्म पर सभी जन सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। साथ ही प्लेटफॉर्मों की चौड़ाई भी बढ़ाई गई है। इलेक्ट्रिक ई एम यू जैसी ट्रेनों के संचालन के मानकों के अनुरूप रेलवे प्लेटफॉर्मों का साइज किया जा रहा है। 


लॉकडाउन खुलने के बाद जब आप रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जाएंगे तो आपको स्टेशन का स्वरूप ही बदला हुआ नजर आएगा। लोगों के बैठने के लिए प्लेटफार्म पर उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण पुनर्निर्माण का कार्य बड़ी संख्या में लगे मजदूर पूरा करने में लगे हुए हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित