पौधे लगाकर पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करें - अनिल त्यागी

पौधे लगाकर पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करें - अनिल त्यागी



मुरादनगर। गांव खरजीवनपुर खिमावती में ग्राम प्रधान अनिल त्यागी की अगुवाई में पौधारोपण किया गया। गांव में विभिन्न स्थानों पर 12 सौ से अधिक पौधे विभिन्न स्थानों पर रोपे गए। प्रधान अनिल त्यागी ने पौधारोपण के अवसर पर लोगों से अपील की कि जितने भी संभव हो सके अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनके बड़े होने तक अपने बच्चों की तरह देखभाल भी करें। अनिल त्यागी ने कहा कि वृक्ष आज के समय में मनुष्य की बहुत बड़ी आवश्यकता है क्योंकि प्रदूषण से सर्वाधिक रक्षा पेड़ करते हैं इसलिए पौधा लगाकर ही नहीं छोड़ देना चाहिए। वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि गांव में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण के लिए ग्रामीणों को भी विभिन्न तरह के लगभग 12 सौ पौधे उपलब्ध कराए गए हैं। जिन्हें ग्रामीणों ने ऐसे स्थानों पर लगाया है जहां वह उनकी देखभाल कर सकें। 


कोरोना को लेकर शासन स्तर से पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उसी के तहत गांव में पौधारोपण किया गया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव विनोद यादव, रणवीर प्रजापति, दीपक त्यागी, जोगी राम प्रजापति, सत्येंद्र शर्मा, हरिओम त्यागी, एडवोकेट सुभाष, राकेश कुमार, मनोज त्यागी, टीटू, कपिल त्यागी आदि लोग मौजूद रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित