पुलिसकर्मियों की शहादत सरकार जिम्मेदार - कुंवर फारुख चौधरी

पुलिसकर्मियों की शहादत सरकार जिम्मेदार - कुंवर फारुख चौधरी



मुरादनगर। सपा नेता का कहना है कि भाजपा सरकार कानून व्यवस्था बनाने में नाकाम रही है। अपराधी पुलिस पर हावी हो रहे हैं। हमारे अधिकारी व जवान शहीद हो रहे हैं। यह बड़े दुख की बात है। यह कहना है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर फारुख चौधरी का उन्होंने बताया कि कानपुर में हिस्ट्रीशीटर को दबोचने गई टीम पर बदमाशों ने गोलियां बरसाईं। सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद इस स्थिति के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। 


सपा नेता ने बताया कि कानपुर में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों शहीद हो गए। चार पुलिसकर्मी घायल भी हैं। घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है। पुलिस शातिर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी। 


कानपुर भाजपा की सरकार में देवेंद्र कुमार मिश्र, सीओ बिल्हौर महेश यादव, एसओ शिवराजपुर अनूप कुमार, चौकी इंचार्ज मंधनाा नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर 


सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर 


राहुल, कांस्टेबल बिठूर जितेंद्र, कांस्टेबल बिठूर बबलू कांस्टेबल बिठूर शहीद हो गए। जिससे यह लग रहा है कि बदमाशों व माफियाओं में पुलिस और सरकार का कोई डर भय नहीं रह गया है। सरकार अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें कि दोबारा कोई ऐसी घटना देने के लिए दुस्साहस ने कर सके। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता दी जाए। स्थानीय कार्यालय पर 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अलीमुद्दीन कस्सार, चौधरी बिरेंदर सिंह, अभय त्यागी राजू ने भी शहीद हुए पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए तुरंत उचित कार्रवाई की मांग की। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित