रास्ते को लेकर विवाद थाने पर किया प्रदर्शन

रास्ते को लेकर विवाद थाने पर किया प्रदर्शन


 


मुरादनगर। एक गली में रास्ते के विवाद को लेकर पूर्व सभासद के नेतृत्व में लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया। इस बारे में थाने में लिखित शिकायत दिए जाने के बावजूद कार्रवाई न होने से लोग नाराज हैं। पूर्व सभासद रोहतास जाटव ने बताया कि जाटव धर्मशाला के सामने एक व्यक्ति अपनी दुकान का निर्माण करा रहा है। उसकी दुकान का मैन रास्ता दूसरा है लेकिन वह लोगों के विरोध के बावजूद दुकान का दूसरा रास्ता उनकी गली में खोल रहा है। इस बारे में थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि किस गली में वह दुकानदार रास्ता खोलना चाहता है। वह मात्र 6 फुट चौड़ी है। उस रास्ते से गली में रहने वालों का ही आना जाना मुश्किल से होता है लेकिन दूसरी तरफ से रास्ता खोल दिए जाने से यहां के लोगों की दिक्कत बहुत बढ़ जाएंगी। साथ ही उन्होंने मांग की है कि यदि वह व्यक्ति उनकी गली की और रास्ता खुलता है तो उनकी गली से चौड़ी गली का रास्ता भी खुलवाया जाए जिससे सभी लोगों को खुला रास्ता मिल जाएगा। 


थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में जयपाल सिंह राजेंद्र कुमार गुलाब सिंह पंकज सोनू लोकेश नरेश कुमार नरेश चंद मामचंद रोहतास दुलीचंद सूरज दयाचंद सेम चंद्र बुध सिंह संदीप सागर धर्मपाल सिंह आदि ने हस्ताक्षर किए हैं। फिलहाल पुलिस ने लोगों को कार्यवाही का आश्वासन कर वापस भेज दिया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित