सड़क एक दिन में ही धंसी 


 


मुरादनगर। नगर पालिका परिषद मुरादनगर द्वारा बनवाई गई सड़क अगले दिन ही बैठ गई लोगों के वर्षों इंतजार के बाद शंकर विहार कॉलोनी में लोगों को सड़क मिली थी लोग घर तक सड़क आने पर खुश भी थे और कुछ ने मिठाई भी बांट दी थी कि चलो चलने लायक सड़क मिल गई। बनाई गई सड़क बहुत अधिक गहराई पर भराव कर बनाई गई है। पूरी कॉलोनी में इंटरलॉकिंग सड़क नालियों का निर्माण कराया गया है। संबंधित कॉलोनियों के लोग वर्षों से यहां रास्ते बनने के सपने देख रहे थे और नगर पालिका ने उन्हें पूरा भी कराया लेकिन अब निर्माण कार्य की स्थिति देखकर लग रहा है कि सड़कें नालियां कुछ ही दिनों में जमींदोज हो कॉलोनी वाले फिर अपनी दुर्दशा को रोएंगे। 


लोगों ने बताया कि कॉलोनी में इंटरलॉकिंग सड़क नालियां बनाई गई है लेकिन उनके बनाने में इतनी लापरवाही की गई है कि थोड़े से वजन के साथ कोई गाड़ी आ जाती है सड़क वहीं से बैठ जाती है। कॉलोनी में सड़क कई स्थानों पर बहुत नीचे तक बैठ गई हैं। निर्माण कार्यों के बाद वर्षा नहीं हुई है अन्यथा सड़कों के बह जाने की भी आशंका है। शंकर विहार कॉलोनी का कुछ भाग ऐसा था जहां 6 से 8 फुट तक भराव था। बरसात के मौसम में इस कॉलोनी के लोग अपने घरों में ही कैद हो जाते थे क्योंकि कॉलोनी में न रास्ते से और नहीं नालियां ऊंचे से आया पानी भी यही कॉलोनी में भर जाता था जिसके कारण लोग परेशान थे। नगर पालिका ने उन कालोनियों में इंटरलॉकिंग सड़क व नाली बनाने का कार्य कराया है। कॉलोनी में अभी तक कार्य पूरे भी नहीं हुए हैं। मिस्त्री काम कर रहे हैं। उससे पहले ही सड़क का बैठ जाना लोगों को परेशान कर रहा है। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित