श्रमजीवी पत्रकार संघ कैंडल मार्च निकाल हत्यारों को फांसी देने की मांग

श्रमजीवी पत्रकार संघ कैंडल मार्च निकाल हत्यारों को फांसी देने की मांग



मुरादनगर। विक्रम जोशी के हत्यारों को फांसी देने की मांग सहायता राशि परिवार की सुरक्षा को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कैंडल मार्च निकाला। मार्च की समाप्ति पर दिवंगत को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू ने कहा कि हमारे साथी की हत्या के लिए जितने दोषी गिरफ्तार किए गए बदमाश हैं उतनी ही पुलिस भी है। यदि पुलिस समय रहते पत्रकार की शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाही करती तो शायद यह हादसा नहीं होता। इसलिए दोषी पुलिस वालों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज करा कर उन्हें जेल भेजा जाए। 


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की उसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं लेकिन दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की अभी आवश्यकता है। संरक्षक राकेश मोहन गोयल अनिल मित्तल ने संयुक्त रूप से और अधिक कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता बताई। 


अध्यक्ष तौसीफ हसन, रणवीर गौतम, संदीप मनीष गोयल, अमित त्यागी, रजनीश शर्मा, साजिद खान, वसीम सब्बाक, डॉक्टर एम. ए. मलिक, लियाकत बॉस, कमलदीप, शहजाद मलिक, वाई. के. राजपूत, हसन खान, रोजूद्दीन, मोमिन, नरेश कुमार, आसिफ उस्मानी, रानी, अमित तिवारी, वीरेंद्र, योगेंद्र राहुल दास कुमार श्रमजीवी पत्रकार संघ के कानूनी सलाहकार गाजियाबाद बार एसोसिएशन के सचिव विजय गौड़ एडवोकेट पूजा आदि ने भी विक्रम जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोग भी मार्च में शामिल रहे। 


बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत ने कहा कि विक्रम जोशी की सरेआम हत्या करने वाले बदमाशों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए तथा सरकार द्वारा कम से कम 50 लाख की सहायता राशि मिलनी चाहिए। संयोजक गौरव रावल, नगर विद्यार्थी प्रमुख उत्कर्ष शर्मा, शिवम गोस्वामी, सचिन राजपूत, आशीष सहरावत,दीपक त्यागी, रिंकू कुमार, दीपक सहरावत, हर्ष पाल, मोहित शर्मा, कुणाल नागर, अजय कुमार, अमन शर्मा, तुषार चौटाला आदि मौजूद रहे। 


 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित