त्योहारों पर बाजार खोलने की मांग तहसीलदार को दिया ज्ञापन

त्योहारों पर बाजार खोलने की मांग तहसीलदार को दिया ज्ञापन



मुरादनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वधान में अध्यक्ष शहजाद चौधरी के नेतृत्व में नगर के व्यापारी तहसीलदार उमाकांत तिवारी से मिले व्यापारियों और जनहित में ज्ञापन सौंप कर आगामी त्योहारों पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुलवाने का अनुरोध किया। 


संगठन के अध्यक्ष शहजाद चौधरी और महामंत्री त्रिवेंद्र गुप्ता ने प्रशासन से मांग की है 1 अगस्त शनिवार और 2 अगस्त रविवार को बाजार खुलने की अनुमति दी जाए। जिसमें प्रमुख रुप से किराना, कन्फैक्सरी, राखी, पूजा सामग्री मिठाई की दुकान व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति दिए जाने की मांग की। 


व्यापारियों का कहना है कि 3 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन का एक बड़ा त्यौहार है। कोरोना लॉक डाउन में शासन द्वारा इन दिनों को बाजार पूर्ण रुप से बंद किया हुआ है। 


महत्वपूर्ण त्योहार के अवसर पर दुकाने खुली चाहिए जिससे त्यौहार पर लोग आसानी से जरूरत का सामान खरीद सकें तथा व्यापारी भी इस अवसर पर कुछ व्यापार कर सकें। लॉकडाउन और कोविड-19 के चलते व्यापारियों को बड़ी कठिनाई में डाला हुआ है। ऐसे में यदि व्रत त्योहार के समय भी बाजार नहीं खुले तो उनके सामने कठिन आर्थिक स्थिति आ सकती है। व्यापारियों का कहना है कि उन्हें त्योहार पर अपने व्यापार में बहुत उम्मीद नजर आ रही हैं। प्रशासन इस मौके पर व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति देता है तो उससे आमजन व्यापारी दोनों का ही हित होगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी शादाब सैफी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिल्लत खान, कोषाध्यक्ष प्रवीण सिंघल, राहुल त्यागी, अमित गर्ग, कमल जिंदल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित