अधिवक्ता से अभद्रता, स्थानीय पुलिस ने नहीं की कार्यवाही, उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग 

अधिवक्ता से अभद्रता, स्थानीय पुलिस ने नहीं की कार्यवाही, उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग 


 


मुरादनगर। क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं जिससे लोगों में खौफ है। आम, खास सभी निशाने पर हैं लेकिन पुलिस पीड़ितों की न सुन मनमानी कर रही है। वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ हुई अभद्रता गाली गलौज देख लेने की धमकी की शिकायत थाने में लिखित दिए जाने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। 


इस बारे में पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। नगर की कोट कॉलोनी निवासी अधिवक्ता आसिम अली ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने घर से गाजियाबाद न्यायालय जाने के लिए निकले थे। रास्ते में दो युवकों में मारपीट हो रही थी। वह उन लोगों का बीच-बचाव कराने के लिए वहां रुक गए जिस पर उनके साथ एक युवक ने अभद्रता की। जो कि दबंग किस्म का है और अपने आप को नगर पालिका परिषद मुरादनगर का कर्मचारी बताता है। अधिवक्ता का कहना है कि वह सम्मानजनक पेशा करते हैं। समाज में उनका सम्मान है। इस घटना से वह बहुत आहत हैं। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि आरोपी उनकी जान भी ले सकता है। इस बारे में अधिवक्ता आसिम अली ने बताया कि थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। उचित कार्यवाही नहीं होगी तो उच्चाधिकारियों से मिलेंगे।


 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित