दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई - राकेश राणा

दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई - राकेश राणा



मुरादनगर। विद्युत विभाग में नियम विरुद्ध कार्य कराए जाने को लेकर मुख्य अभियंता राकेश कुमार राणा ने अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं। मुख्य अभियंता ने एक टीम गठित कर पूरे मामले की गम्भीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये है। उन्होंने बताया कि बिजली घर से जुड़े क्षेत्र की शिक़ायत मिली थी कि विभाग के कर्मचारियों ने अवैध रूप से ट्रांसफार्मर का एक जोड़ा और एक खंभा स्थानांतरित कर दिया है। 


चीफ़ इंजीनियर राकेश कुमार राणा ने बताया की इस पूरे प्रकरण की जांच हेतु एक टीम गठित कर दी गई है। इस टीम के प्रमुख एक्सईएन अमित कुमार को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में कोई भी विभाग का कर्मचारी किसी भी रुप मे संलिप्त पाया जाता है तो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में में जांच अधिकारी एक्सईएन अमित कुमार ने बताया हमारे द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है। पूरे प्रकरण की निष्पक्षता के साथ जांच के उपरांत ही उच्चाधिकारियों को जांच की रिपोर्ट जल्द से जल्द सबूतों के साथ सौंपी जायेगी। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित