गंग नहर शनि मंदिर पर की जा रही अवैध उगाही

गंग नहर शनि मंदिर पर की जा रही अवैध उगाही



मुरादनगर। गंग नहर स्थित शनि मंदिर छोटा हरिद्वार के महंत आदि पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दिलीप कुमार ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग करते हुए जानकारी दी है कि गंग नहर स्थित शनि मंदिर छोटा हरिद्वार पर साफ सफाई का कार्य करता है। मुकेश गोस्वामी अपने को शनि मंदिर छोटा हरिद्वार का मालिक बताता है। श्रद्धालुओं से रसीद के नाम पर अवैध वसूली करता है तथा सभी श्रद्धालुओं की 21 सो रुपए, 61 सो रुपए, 11 सो रुपए जैसी बड़ी रकम की फर्जी रसीद काटकर अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए पैसा वसूल करता है तथा जो भी श्रद्धालु रसीद नहीं कटवाते हैं उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करता है। 


मुकेश गोस्वामी द्वारा मंदिर में अपने साथ असामाजिक तत्वों को भी रखता है तथा जो भी श्रद्धालु या भक्त स्नान करने के लिए आते हैं वह लोग उनके साथ मारपीट कर उनका सामान मोबाइल आदि तक छीन लेते हैं। इसके संबंध में पूर्व में विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा भी संज्ञान कराया गया था। मुकेश गोस्वामी व उसके साथी दारू पीकर दिल्ली व अन्य विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों से अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करते हैं। 


राजू ने शिकायती पत्र में यह भी बताया कि मुकेश गोस्वामी द्वारा मुझे 3000 रुपया मासिक पर मंदिर की साफ सफाई एवं देखभाल करने के लिए रखा था परंतु केवल ₹1000 प्रतिमाह देता आ रहा है। बाकी पैसा मांगने पर कहता है कि कैसा पैसा मैं तुम्हारे पैसे एकत्रित कर रहा हूं, जरूरत हो तो बता देना परंतु जब उसने मुकेश गोस्वामी से अपनी जरूरत के वक्त बाकी पैसों की मांग की तो मुकेश गोस्वामी ने बाकी पैसे देने से स्पष्ट इनकार कर दिया तथा कहा कि तुझे जो करना है कर ले। मेरी पहुंच ऊपर तक है। तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। 


मुकेश गोस्वामी पर राजू का 8 वर्षों का ₹192000 बकाया है। उसने बताया है कि पूर्व में भी इस संबंध में कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र थाने में दिए जा चुके हैं परंतु उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। शिकायती पत्र के साथ उसने कुछ रसीदों की छाया प्रति भी पत्र के साथ भेजी हैं। उन्हीं रसीदों के द्वारा लोगों से रुपया लिया जाना बताया गया है। 


 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित