हर किसी की सहायता के लिए संस्था ने की अच्छी पहल, लोगों ने सराहा 

हर किसी की सहायता के लिए संस्था ने की अच्छी पहल, लोगों ने सराहा 



मुरादनगर। मुरादनगर में पढ़ाई में तेज आर्थिक कमजोर बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के उद्देश्य से यहां के युवाओं ने एक बड़ी पहल की है। न्यू जनरेशन वेलफेयर फाउंडेशन जिसमें क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क इंग्लिश स्पीकिंग सिखाने जैसी सुविधा देकर अपना पहला कदम शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ाया हैं। इस संस्था ने बहुत कम समय में प्रशंसनीय कार्य किया है। इस बारे में संस्था के अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कार्यों की प्रशंसा मिल रही है। यह लोगों का आशीर्वाद और प्यार है। क्यों ना हो, जो "पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया जैसी" जैसे नारे को पूरा करने में संगठन लगा हुआ है। 


उन्होंने बताया कि अब तक निशुल्क इंग्लिश कोचिंग क्लास के लिए बहुत बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करा लिये हैं। वहीं और भी बच्चें आ रहे हैं जिनको लॉकडाउन में सरकार द्वारा गाइडलाइंस आने के बाद जल्द ही बच्चों की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि उनकी संस्था का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ खासकर उन बच्चों को शिक्षा देना चाहते हैं जो स्कूलों में निम्न स्तर की पढ़ाई होने की वजह से माता पिता के कम पढे़ लिखे होने और किसी योग्य अध्यापक का मार्गदर्शन आर्थिक मदद के बिना उचित पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं, उन बच्चों को निशुल्क ट्यूशन तथा उनके ईछित पाठ्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन कराया जाएगा। जिससे वह अपना भविष्य उज्जवल बना देश की सेवा कर मित्र माता पिता का भी नाम उच्च पटल तक पहुंचा सकें। 


संस्था स्वरोजगार स्थापित करने तथा उनके बारे में भी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। पढ़ाई से जुड़ी सभी समस्याओं का निदान करने की कोशिश इस संस्था द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था समाजिक सेवा जैसे वृक्षरोपण, जल संरक्षण, जनसंख्या नियन्त्रण के प्रति जागरूक कराती रहेगी और साथ में फ़्री हेल्थ चेक अप , रक्त दान शिविर आदि का आयोजन भी समय-समय पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अन्य लोग भी बच्चों के भविष्य के लिए कदम आगे बढ़ाएं। संस्था शिक्षा के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री स्कूल बैग आदि भी उपलब्ध कराए जाएंगे। चिकत्सा के क्षेत्र में जो आर्थिक कमजोर होने के कारण अपना उचित इलाज नहीं कर पाते उनके लिये एक चिकत्सा केंद्र खोला जायेगा। जिसमें चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा लोगों को चिकित्सा उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। संस्था एंबुलेंस की व्यवस्था करने के प्रयास भी कर रही है। जिनके पास कोई वाहन नही होता और इलाज मे देरी हो जाती है। 


इस अवसर पर उपाध्यक्ष तौसीफ हसन गुड्डू पत्रकार, महासचिव एडवोकेट सजिद गाजी कोषाध्यक्ष यासीन अंसारी, सचिव मौहम्मद जावेद, पप्पू अंसारी, डॉक्टर मुस्सरफ बेग, शादाब सैफी, आबशार उल हक, नौशाद गहलोत आदि मौजूद रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित