लोगों का कारवां बढ़ता ही जा रहा है - निजाम चौधरी

लोगों का कारवां बढ़ता ही जा रहा है - निजाम चौधरी



मुरादनगर। ग्रामीण क्षेत्र में भी अब चंद्रशेखर रावण की पार्टी दौड़ने लगी है। युवा वर्ग चंद्रशेखर को अपने में देखने लगे हैं। किसी धर्म संप्रदाय विशेष के ही नहीं सर्व समाज आजाद समाज पार्टी को लेकर उत्सुकता दिखा रहे हैं। क्षेत्र के खर जीवनपुर खिमावती, सलेमाबाद, बसंतपुर, सैंथली, जलालपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैंकड़ो लोगों ने आजाद समाज पार्टी सदस्यता ली। 


इस बारे में पार्टी के 2 मंडलों के प्रभारी निजाम चौधरी ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा के गांवो में जाकर आजाद समाज पार्टी की नीतियों रीतियों विचारधारा से अवगत कराने के लिए पार्टी के आज तक के कराए गए कार्यों को उन तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 


उन्होंने बताया कि भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का काफिला लोगों के बीच जाकर आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी की नीति व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर संघर्ष के बारे में बताया व आने वाले समय में एकजुट होने को कहा। आजाद समाज पार्टी दबे कुचले लोगों के अधिकार के लिए दिन रात मेहनत करेगी। लोगों ने तन मन धन से आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी में काम करने का निर्णय लिया। 


विधानसभा के गांवो से सैकड़ों लोगों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली। राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य सतपाल चौधरी संस्थापक सदस्य संजय जाटव ने लोगों को संबोधित किया व पार्टी संगठन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें किसी पार्टी की बुराई नहीं करनी है। बस अपनी पार्टी संगठन के बारे में लोगों को बताना है। इस मौके पर संजय रेवड़ी, देवेंद्र प्रधान, डॉ. चरण सिंह, चौधरी रईस गाजी, मोहनलाल बॉबी के द्वारा सैकड़ों लोगों को सदस्यता दिलाई। 


सदस्यता लेने वालों की सूची सरकार है। संजय बीडीसी खेमावती, तेजपाल, ज्ञान चंद्र, सोनू, किशन, सुभाष, अरुण, सोहन पाल, रोहित, मोहित, पप्पू, उमेश यादव, विशाल जाटव, भूपेंद्र, कमलेश, विशाल, प्रदीप, पुनीत, नवीन, प्रदीप, जीते वाल्मीकि, सुरजीत, कालू प्रधान, सुबोध कश्यप, लखीचंद, यश भारती, मनोज, सुशील, प्रेमपाल, विजय कुमार, रॉकी वाल्मीकि, कालू, बृजपाल, सोनू, बृजेश, रमेश, ब्रह्मपाल, दिनेश कुमार, आदि सैकड़ों लोगों ने ग्रामीण क्षेत्र व अन्य राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर आने वालों का भी सिलसिला बढ़ रहा है। सदस्यता अभियान के दौरान सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण कर पार्टी में आस्था तथा चंद्रशेखर पर भरोसा जताया है। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित