लोगों के सहयोग से सब कुछ संभव सर्वेश यादव

लोगों के सहयोग से सब कुछ संभव सर्वेश यादव



मुरादनगर। मुझे क्षेत्र के लोगों का असीम प्रेम व सहयोग मिला जिसके कारण कोरोना काल में भी हमने सरकारी दिशानिर्देशों को लागू करते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद भी की। यह बातें रेलवे रोड़ चौकी प्रभारी सर्वेश यादव ने अपने विदाई कार्यक्रम में कहीं।चौकी प्रभारी का यहां से स्थानांतरण हो जाने पर व्यापारी सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों ने विदाई दी। 


सर्वेस यादव का स्थानांतरण थाना इंदिरापुरम हो जाने पर एक विदाई कार्यक्रम मुरादनगर के रेलवे रोड़ पर स्थित संगठन के कार्यालय में आयोजित किया गया। व्यापारी सुरक्षा संगठन के संरक्षक डॉक्टर राजपाल तोमर एवं संरक्षक विक्रम चौधरी, संगठन सचिव अमित त्यागी, संगठन उपाध्यक्ष आचार्य पंडित उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता, सदस्य रजनीश शर्मा, रविन्द्र पाल, विपिन त्यागी, दिनेश कुमार उर्फ़ डीके आदि ने शाॅल ओढ़ाकर व उपहार देकर चौकी प्रभारी सर्वेस यादव को विदाई दी। इस दौरान संगठन सरंक्षक डॉक्टर राजपाल तोमर ने कहा की चौकी प्रभारी सर्वेस यादव के पूरे कार्यकाल में कोई भी आपराधिक घटना छोटी या बड़ी चौकी क्षेत्र में नहीं हुई, साथ ही साथ नगर के सम्मानित लोगों के मान सम्मान का भी चौकी प्रभारी सर्वेस यादव ने पूरा ख़्याल रखा। उन्होंने इस क्षेत्र में एक मिसाल क़ायम की है। इस तरह के जांबाज अफसरों की आज पुलिस महकमें में काफी कमी है। 


उधऱ सरंक्षक विक्रम चौधरी ने चौकी प्रभारी की अनोखी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए भावुक होकर उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखमय जीवन की ईश्वर से कामना की। संगठन सचिव अमित त्यागी ने कहा कि सम्मान लेने के लिए दूसरे को देना भी पड़ता है। 


चौकी प्रभारी ने उस परंपरा को बनाए रखा। उन्होंने कहा कि नौकरी में स्थानांतरण होते रहते हैं लेकिन कुछ अधिकारी लोगों के दिल पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यादव मुरादनगर के लोगों का हर स्थान पर सम्मान रखेंगे और अपना सहयोग देते रहेंगे। उन्होंने कहा रेलवे रोड़ के समस्त व्यापार उनके स्नेह और सम्मान के सदैव ऋणी रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान संगठन के उपाध्यक्ष आचार्य पंडित उमेश शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित