लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी पूर्व सभासद निशाने पर

लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी पूर्व सभासद निशाने पर


 


मुरादनगर। सरकारी योजना के तहत छूट वाला लोन दिलाने के बहाने दर्जनों लोगों से एक व्यक्ति लाखों रुपए लेकर फरार हो गया। नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद को लोग धमका कर अपने रुपए मांग रहे हैं जबकि उसे यह तक पता नहीं है कि लोगों ने उससे रुपए क्यों दिए। इस बारे में जीतपुर क्षेत्र से नगर पालिका सभासद रहे रामपाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में कहा गया है कि कॉलोनी में ही किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति पर लोगों के रुपए थे। जिन लोगों को बताया गया लोन नहीं मिला वह उससे अपने रुपए मांग रहे थे। कुछ लोगों को उसके पास पहुंचे और आरोपी से उनके रुपए दिलाने के लिए उसके घर चलने को कहा। वह उन लोगों के साथ उस व्यक्ति के घर पहुंच गया। जहां पर उसने सभी लोगों को कुछ ही दिन में पैसा वापस लौटाने का आश्वासन दिया। उसके आश्वासन पर सभी लोग अपने घर चले गए। 


आरोपी किराए का मकान खाली कर रातों रात लापता हो गया। अब वह लोग उससे रुपए मांग रहे हैं और धमका रहे हैं कि रुपए नहीं मिले तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। इस बारे में एक पीड़ित महिला ने बताया कि उन्हें ₹100000 का सरकारी छूट वाला लोन दिलाने के नाम पर 6000 रुपए 2 दर्जन से अधिक लोगों से ठग लिए। लोन न मिलने पर उन्होंने उससे पैसे वापस मांगे। पूर्व सभासद ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह रुपए लौटा देगा लेकिन इसी दौरान वह फरार हो गया। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित