मदर्स ड्रीम प्ले स्कूल में ऑनलाइन मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

मदर्स ड्रीम प्ले स्कूल में ऑनलाइन मनाया गया स्वतंत्रता दिवस



मुरादनगर। मदर्स ड्रीम प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया। सभी बच्चे व उनके माता-पिता ऑनलाइन विद्यालय से जुड़े। प्रातः 9 बजे विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि सचदेवा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात सम्मान पूर्वक राष्ट्रगान गाया गया। सभी बच्चों ने ऑनलाइन राष्ट्रीय गान गाया। इसके बाद सभी बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाए व राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया। 


सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने ऑनलाइन "नन्ना मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं बोलो मेरे संग जय हिंद और सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी देश भक्ति गीत पर कदमताल मिलाई। विद्यालय की छात्रा अनन्या भारत-माता के रूप में ऑनलाइन जुड़ी व अन्य सभी बच्चों ने सफेद वस्त्र पहने एवं अपने चेहरों पर तिरंगा बना। विद्यालय की अध्यापिका सपना ने बच्चों से पतंग बनवाई और उसे तिरंगे का रूप देते हुए रंग भरवाए। 


अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों अनन्या पूर्णिमा, हिमांशु, वंश, राधिका, युवान, नायरा, अक्षत, प्रनक, वाणी, अनिका व सभी के माता पिता को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामना व कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन घोषित किया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित