मौत की भी रिपोर्ट तो दर्ज नहीं कर रही पुलिस

मौत की भी रिपोर्ट तो दर्ज नहीं कर रही पुलिस


 


मुरादनगर। थाना पुलिस ने अब तो हद ही कर दी है एक महीने पहले सुहागन बनी का सुहाग छिन गया। पिता के बुढ़ापे की लाठी टूट गई और पुलिस एक्सीडेंट तक की रिपोर्ट दर्ज करने को तैयार नहीं। बेटे की अर्थी उठा चुका बाप अपने पुत्र को न्याय दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है लेकिन पुलिस ने मानवीय संवेदनाएं रखना तो दूर रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। सोवरन सिंह का पुत्र ऋषि पाल उम्र 25 वर्ष निवासी गांव कनगंवा गुगौवा थाना उघैती जिला बदांयु अपने गांव से दिल्ली अलीपुर 7-8-20 को अपने परिचित की बाइक लेकर नौकरी पर जा रहा था। थानाक्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हिंडन नदी के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में जिला एम एम जी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उस की मौत हो गई। युवक की एक महीने पहले शादी हुई थी। परिवार पर मानो मुसीबत का पहाड़ ही टूट पड़ा है। 


पीड़ित पिता रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है। मृतक के पिता ने बताया कि उससे कहा जा रहा है कि वह बाइक लेकर आओ जिस को लेकर तुम्हारा लड़का जा रहा था जबकि बाइक पुलिस ने घटनास्थल से लाकर थाने में खड़ी कर ली थी। जहां से उसका मालिक उसे ले गया और दुर्घटना के बारे में जानकारी होते हुए भी पुलिस ने बाइक मालिक को दे दी और अब वही पुलिस उससे कह रही है कि बाइक लेकर आओ। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित