मिशन मेडिसिन के तहत इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन को दवाइयां दी गईं

मिशन मेडिसिन के तहत इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन को दवाइयां दी गईं


 



 


गाजियाबाद। वसुन्धरा स्थित सेक्टर-13 में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) WEST चिकित्सों को मानव उत्थान सेवा समिति के अंतर्गत चल रहे 'मिशन मेडिसिन' के तहत कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए सहायतार्थ दवाईयाँ दी गई। जिससे निर्धन रोगी व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाइयों से उचित इलाज हो सके और समाज के सभी वर्ग के लोग निरोगी बन सकें।


इस मौके पर समिति के कर्मठ कार्यकर्ता धमेंद्र तंवर ने बताया कि 'मानव उत्थान सेवा समिति' एक आध्यात्मिक व सामाजिक संस्था है जो भारत देश के साथ विदेशो में भी आध्यात्मिक तथा सामाजिक कार्य बढ़-चढ़ कर करती है। जिसके संस्थापक सुविख्यात सद्गगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज हैं। उन्होंने बताया कि 'मिशन मेडिसिन' के तहत दवाइयों का वितरण कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में परम श्रधेय श्री विभुजी महाराज के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। 


इस अवसर पर IMA WEST के डॉ विवेक कपूर , डॉ गौरव मित्तल व डॉ सविता आदि चिकित्सों ने संस्था की खूब प्रशंसा की साथ ही समिति को धन्यवाद पत्र  दिया। और संस्था से भविष्य में भी ऐसे ही हमेशा मदद करने की आशा प्रकट की। इस विशेष कार्यक्रम में समिति के कार्येकर्ता- धर्मेन्द्र तंवर, मोहित कसाना व शिवेश शर्मा उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित