सरकारी मशीनरी से नहीं मिली मदद, लोग खुद निकाल रहे हैं घरों से पानी, बना रहे हैं सड़क 

सरकारी मशीनरी से नहीं मिली मदद, लोग खुद निकाल रहे हैं घरों से पानी, बना रहे हैं सड़क 



मुरादनगर। सरकार से मदद नहीं खुद निकाल रहे हैं कॉलोनी में भरा गंदा पानी। टूटे रास्तों का भराव करा कर उनका पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। ईदगाह जलालपुर रोड़ सहबिस्वा गांव के निवासियों की फरियाद जब किसी भी जन प्रतिनिधि ने नहीं सुनी तो सभी बस्ती साथ मिलकर कल रात पम्प लगाकर ईदगाह जलालपुर रोड़ सहबिस्वा गांव में पानी निकाला और आज यहां रोड़ पर मिट्टी के डम्फर डलवा रहे हैं जिससे कि यहां से गुजरने वालों को परेशानी ना हो। 


अली अल्वी पूर्व सूबेदार सेना ने बताया कि कॉलोनी में थोड़ी सी बारिश होते ही नालों का पानी घरों में घुस गया। टूटी सड़कें पानी के गड्ढे में बदल गईं। लोगों का घर में रहना और बाहर निकलना दुश्वार हो गया। लोगों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कॉलोनी के लोगों ने आपसी सहयोग से पंप मंगाकर कॉलोनी के गंदे पानी की निकासी शुरू करने के साथ ही रास्तों पर मिट्टी का भराव करा कर उनके पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कराया है। संबंधित कॉलोनी के लोगों का कहना है कि समय रहते उनकी समस्या कई बार अधिकारियों तक पहुंचाए जाने के बावजूद हल नहीं हुई। सभी लोग आपसी सहयोग से सरकार का कार्य खुद कर रहे हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित