थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक का किया गया आयोजन

थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक का किया गया आयोजन


 


व्यापारियों द्वारा बैठक में कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित



मुरादनगर। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार द्वारा आज मुरादनगर के प्रमुख व्यापारियों के साथ बैठक की गई। प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा उपायों के साथ ही सतर्कता बरतने के लिए आदेश दिए गए। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अपनी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर अपराधिक घटनाओं में कमी आयेगी और अगर कभी कोई घटना घटित होती है तो उसे खोलने में मदद मिलेगी। नगर के प्रमुख चौराहों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाना जरूरी है साथ ही बाजारों में चौकीदार रखने और व्यापारियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन थाना प्रभारी महोदय द्वारा दिया गया। 


उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री एवं भाजपा महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस को व्यापारियों के साथ सम्मान जनक व्यवहार और अपराधियों के साथ सख्त व्यवाहर रखना चाहिए। उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर के अध्यक्ष पंकज गर्ग ने कहा कि सर्राफा बाजार सक्कों वाली गली के ऐन्ट्री पोइंट के साथ ही सर्राफा बाजार ओलंपिक तिराहे के साथ ही नगर के कई व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को कैमरों से लैस किया है। साथ ही नगर की चामुंडा चौकी के भी कैमरे चालू करा दिए गए हैं। उन्होंने थाना प्रभारी की थाना क्षेत्र को कैमरों से लैस करने आवश्यकता और बेहतर पुलिसिंग प्रशंसा की और भविष्य में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। 


उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर द्वारा वैश्विक महामारी कोविड 19 में अपनी जान की परवाह ना करते हुए लगातार पैदल गस्त और क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, साथ ही इस महामारी में जब लोग घरों से बाहर निकलना तो दूर बहार झांकना भी पसंद नहीं कर रहे थे तब जरुरत मंदो तक राशन, भोजन और प्रवासी मजदूरों को आवश्यक सामग्री वितरित करने पर महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, जरुरत मंदो की मदद करते हुए कोरोना पोजेटिव हुए और कोरोना को हराकर पुनः हमारे साथ फिर उसी जोश से सेवा में लगे प्रमुख समाजसेवी योगेन्द्र गुप्ता लिली, निरंतर चार माह राशन से जरूरत मंदो की मदद करने के साथ ही प्रचार प्रसार से दूर रहें जिला मंत्री मुकेश भटनागर, चौकी प्रभारी निरंजन सिंह सिरोही को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। उद्योग मंच के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय वर्मा, सर्राफा व्यापार मंडल अध्यक्ष लोकेश वर्मा, महामंत्री रामकिशन भदौली वाले, राजकुमार गर्ग, राकेश मोहन गोयल हरिओम सिंघल, राकेश गोयल, मनोज सिंघल संजय गुप्ता अनिल शर्मा, संजय गोयल, संजय मित्तल, भगवान गर्ग, विनय शर्मा, मनीष सिंघल, अंकित गुप्ता, प्रमोद गोयल पूर्व सभासद, विनोद धनकड़ पूर्व सभासद, हरिओम गुप्ता, ओमबीर शर्मा, संदीप सिंघल, अरुण भटनागर, विपिन कुमार, मनोज गर्ग, आदि व्यापारी मौजूद रहे। मुकेश भटनागर ने अतिथियों का स्वागत किया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित