ट्यूबेल पर बिजली मीटर लगने के विरोध में धरने पर बैठे किसान

ट्यूबेल पर बिजली मीटर लगने के विरोध में धरने पर बैठे किसान



मुरादनगर। भारतीय किसान यूनियन ने खेतों की ट्यूबवेलों विद्युत मीटर लगाने का विरोध करते हुए बिजली घर पर धरना दिया। पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने मेरठ दिल्ली रोड़ पर स्थित बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धरने पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मांग है कि ट्यूबवेल पर बिजली मीटर न लगाये जाएं। सरकार किसानों का शोषण कर रही है। इसे सहन नहीं किया जाएगा। किसान आज परेशानी की स्थिति में है। मिलों का भुगतान नहीं मिल रहा। अन्नदाता कर्जदार की स्थिति में है, ऐसे में उसके सिंचाई के साधन ट्यूबवेल पर मीटर लगाने का तुगलकी फरमान उनकी आर्थिक स्थिति और खराब कर देगा। 


इस मौके पर रविन्द्र चौधरी, पंकज चौधरी, जय कुमार मलिक, जिला प्रभारी चौधरी बिजेंद्र, जिला अध्यक्ष रामोतार त्यागी, जिला महासचिव वेदपाल, मुखिया तहसील अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, भोजपुर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद काकड़ा, सोनू काकड़ा, संजीव त्यागी खुर्रमपुर, श्यामबीर सिंह, चन्द्रपाल, पहलवान, हरपाल सिंह, सतेंद्र त्यागी, महेश त्यागी खिमावती, मुकेश प्रधान, अनिल त्यागी असालतनगर और इस के अलावा शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड चैतन चौधरी उखलारसी आदि मौजूद रहे। 


 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित